Varanasi Commissionerate: पुलिस आयुक्त ने कई थाना प्रभारियों को किया गया इधर से उधर, दो की छीनी थानेदारी
नीरज सिंह ।। खबर भारत
वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में फेरबदल जारी है। इसी क्रम में कमिश्नरेट वाराणसी के कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया।
इनका हुआ तबादला
कोतवाली थाना प्रभारी रहे आशीष मिश्रा को बड़ागाँव एसओ बनाया गया, वहीं बड़ागांव थाना प्रभारी रहे राजकुमार पांडेय की थानेदारी छीनी गई, इनको बड़ागाँव से SSI राजातालाब बनाया गया। SSI राजातालाब बृजेश मिश्र से थाना लालपुर-पाण्डेयपुर का प्रभार दिया गया। मनोज कुमार को लालपुर से SSI कोतवाली, बैद्यनाथ सिंह दशाश्वमेध से जंसा थाना प्रभारी, राकेश पाल को जंसा से थाना दशाश्वमेध प्रभारी बनाया गया। चोलापुर थाना प्रभारी रहे परमहंस गुप्ता को AHTU का प्रभार दिया गया।
प्रवीण कुमार को चौक से लोहता थाना का प्रभार दिया गया, राजीव सिंह को लोहता से कपसेठी प्रभारी, जगदीश कुशवाहा को कपसेठी से रामनगर थाना प्रभारी, भरत उपाध्याय को रामनगर से मंडुआडीह प्रभारी, कानपुर से आये अतुल सिंह को चोलापुर प्रभारी बनाया गया।
राजीव कुमार सिंह (भूतपूर्वं एसओ चौबेपुर) कोतवाली प्रभारी बनाया गया।