वाराणसी में दिनदहाड़े पान विक्रेता को मारी गोली, हमलावर फरार
सरेबाज़ार तमंचे से फायरिंग, सुरेंद्र मौर्य नामक पान विक्रेता के हाथ में लगी गोली; पुलिस जांच में जुटी, थानाध्यक्ष क्राइम मीटिंग में रहें व्यस्त और हो गया क्राइम

मो० आरिफ़ अंसारी ।। ख़बर भारत
~ थाना से महज़ 500 मीटर की दूरी पर वारदात
~ तीन युवकों ने बाइक से आकर की फायरिंग
~ पुलिस को सूचना देने के बावजूद देर तक नहीं पहुंची टीम
~ घायल पान विक्रेता को इलाज के लिए किया गया रेफर
वाराणसी, सिंधौरा। रविवार की शाम सिंधौरा थाना क्षेत्र के मरूई बाजार में उस वक़्त अफरातफरी मच गई, जब तीन बाइक सवार युवकों ने एक पान की दुकान पर अचानक गोली चला दी। इस फायरिंग में दुकानदार सुरेंद्र कुमार मौर्य के हाथ में गोली लगी। वारदात की जगह थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित है, इसके बावजूद पुलिस मौके पर देर से पहुंची।
घटना शाम करीब 5 बजे के आसपास हुई। सुरेंद्र कुमार, जो कि बाजार में पान की दुकान चलाते हैं, उस समय ग्राहकों को पान दे रहे थे। तभी पड़ोस के गांव के तीन युवक बाइक पर सवार होकर दुकान पर पहुंचे। बाइक पर बैठा एक युवक वहीं रुका रहा, जबकि दो युवक दुकान तक पहुंचे और गुटखा मांगा।
जैसे ही सुरेंद्र सामान देने के लिए दुकान के अंदर की ओर मुड़े, हमलावरों ने तमंचा निकाल लिया और फायर कर दिया और मौके से फरार हो गए। हालांकि, गोली जानलेवा नहीं रही, लेकिन सुरेंद्र के हाथ में लग गई। गोली लगने के बाद वह दुकान के अंदर भागे और आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर उन्हें रेफर कर दिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह हमला सुनियोजित था। हमलावर दुकान तक सिर्फ गोली मारने के इरादे से पहुंचे थे। भीड़ इकट्ठा होते ही तीनों युवक मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वो क्राइम मीटिंग में थे। मौके पर पहुंची PRV टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हालांकि अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है और फायरिंग की वजह भी स्पष्ट नहीं है।
दिनदहाड़े हुई यह वारदात एक बार फिर व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। थाना से चंद कदम की दूरी पर हुई फायरिंग से स्थानीय लोग दहशत में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।