पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में SOG-2 टीम का गठन, अवैध कार्यों पर निगरानी के लिए पुलिस आयुक्त ने दिए निर्देश

मो० आरिफ़ अंसारी, वाराणसी
वाराणसी, 27 जुलाई 2027। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने अपराध नियंत्रण और अवैध गतिविधियों की रोकथाम के उद्देश्य से एक नई विशेष टीम SOG-2 (Special Operation Group-2) के गठन की घोषणा की है। यह टीम कमिश्नरेट क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अनैतिक गतिविधियाँ, अवैध हुक्काबार और मादक पदार्थों की बिक्री जैसी सामाजिक बुराइयों पर सख्त निगरानी रखेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी।
पुलिस आयुक्त ने आज दिनांक 27 जुलाई को कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर इस निर्णय की जानकारी दी। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) श्री शिवहरी मीणा, समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त एवं सहायक पुलिस आयुक्तगण उपस्थित रहे।
SOG-2 टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
- उ0नि0 अभिषेक पांडेय (194090085) – थाना चोलापुर
- का0 सचिन मिश्रा (152760223) – थाना कैंट
- का0 अखिलेश कुमार गिरि (182762084) – थाना सिगरा
- का0 शैलेंद्र सिंह (212761733) – थाना रामनगर
पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यह टीम अवैध गतिविधियों पर विशेष रूप से ध्यान देगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध कार्यों पर कठोरता से नकेल कसी जाएगी।
वहीं, पूर्व में गठित स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप अब SOG-1 के नाम से कार्य करेगी, जिसे लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी तथा गंभीर अपराधों के अनावरण का दायित्व सौंपा गया है।
क्या SOG-2 तोड़ेगी ‘मिलीभगत’ की चुप्पी?
वाराणसी में जुआ, लॉटरी, अवैध हथियार तस्करी, जिस्मफरोशी और मादक पदार्थों का धंधा अपने चरम पर है, और यह बात किसी से छिपी नहीं है कि स्थानीय पुलिस को इन गतिविधियों की जानकारी कहीं न कहीं होती है। फिर भी, मिलीभगत के कारण इन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो पाती।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की नई टीम SOG-2, जो जुआ, सट्टा, देह व्यापार, अवैध हुक्काबार और मादक पदार्थों की बिक्री पर निगरानी के लिए गठित की गई है, इन अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में कितनी प्रभावी भूमिका निभा पाती है।