Ghazipur

Ved International School के ‘संगम’ में दिखी संस्कृति, देशभक्ति और खेल भावना की झलक…

प्यारे दादाजी से लेकर विश्व कप की जीत तक—बच्चों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां, भावुक हुए अभिभावक

आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर

~ धूमधाम से मना वेद इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव

~ जब मंच पर जिंदा हो गईं कहानियां: बच्चों की प्रस्तुति देख हर आंख हो गई नम!

~ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर देशभक्ति तक, ग्रामीण स्कूल में दिखा आधुनिक शिक्षा का समर्पण मॉडल

~ बच्चों ने बताई परिवार में बुजुर्गों की अहमियत

~ क्रिकेट में टीम इंडिया के सफर कार्यक्रम से लूटी वाहवाही


सैदपुर (गाजीपुर): बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव “संगम” रविवार शाम एक भव्य सांस्कृतिक समारोह के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सीबीएसई नई दिल्ली के संयुक्त सचिव विजय सिंह यादव एवं प्रयागराज क्षेत्रीय अधिकारी ललित कुमार कपिल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। छात्रों ने गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से माहौल को भक्तिमय बना दिया।

विद्यालय के चेयरमैन अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव और प्रधानाचार्या ऋचा श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने दर्शकों का मन मोह लिया।

पांच घंटे चले इस कार्यक्रम में एक के बाद एक मंच पर ऐसी प्रस्तुतियाँ हुईं, जिनमें ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और देशभक्ति की भावनाएं उभरकर सामने आईं। खास तौर पर शिशु वर्ग के बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘प्यारे दादाजी गीत’ ने बुजुर्गों के प्रति सम्मान और आभार की भावना को बखूबी मंच पर उतारा, जिससे दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।

भक्तिमय कार्यक्रमों की कड़ी में छात्रों ने शिव तांडव, महिषासुर मर्दिनी, एकलव्य, चार युग राम सिया राम, कृष्ण-सुदामा जैसे भावपूर्ण नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किए, जो दर्शकों को अध्यात्म और संस्कृति के समीप ले गए।

कक्षा आठ के छात्रों ने क्रिकेट की दुनिया से एक रोचक और विचारोत्तेजक प्रस्तुति दी। इसमें 50 ओवर वर्ल्ड कप में भारत की हार से लेकर टी-20 वर्ल्ड कप की जीत तक का सफर सजीव रूप से मंच पर प्रस्तुत किया गया, जिसे देख दर्शक भावनाओं में बह गए।

वहीं, पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप दी गई प्रस्तुति ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। कुछ पल के लिए पूरा पंडाल सन्नाटे में डूब गया।

एक अन्य प्रस्तुति में बच्चों ने मोबाइल की लत और उसके दुष्परिणामों को उजागर करते हुए इसका हल भी प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

मुख्य अतिथि विजय सिंह यादव ने ग्रामीण अंचल में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और कहा कि

“विद्यालय खोलना आसान है, लेकिन उसका संचालन किस स्तर पर किया जाए, यह वेद इंटरनेशनल स्कूल से सीखा जा सकता है।”

उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत क्वानकीडो खेल को सीबीएसई में शामिल करने की सिफारिश करने की बात भी कही।

अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक के सफर को साझा किया और ग्रामीण बच्चों को शहरी गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई। विद्यालय के चेयरमैन अनिल श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

विज्ञापन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button