
आरिफ़ अंसारी, वाराणसी
वाराणसी, 2 सितम्बर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को वाराणसी में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी की “वोट अधिकार यात्रा” ने पूरे देश में जनजागरण की लहर पैदा कर दी है। बिहार में यात्रा को मिले रिकॉर्ड समर्थन से स्पष्ट है कि जनता अब वोट चोरी और चुनावी धांधली के खिलाफ उठ खड़ी हुई है।
अजय राय ने कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्यप्रदेश के चुनावों में बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में भी पिछले लोकसभा चुनाव में संदिग्ध प्रक्रिया के जरिए परिणाम बदले गए। “सात राउंड तक हम जीत रहे थे, फिर अचानक चुनाव आयोग की वेबसाइट बंद कर दी गई। पत्रकारों को मतगणना स्थल से बाहर कर दिया गया और लाइट काट दी गई। शाम को अचानक मोदी जी को डेढ़ लाख वोट से विजेता घोषित कर दिया गया। यह प्रक्रिया पूरी तरह संदिग्ध थी और हम उसी समय से इसका विरोध कर रहे हैं।” – अजय राय ने कहा।
भाजपा पर हिंसा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दमन का आरोप
अजय राय ने बिहार के सदाकत आश्रम और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कांग्रेस कार्यालयों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ और मारपीट किए जाने की घटनाओं की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की इस हरकत से साफ है कि उन्हें अपनी हार और वोट चोरी के खुलासे का डर सताने लगा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा – “योगी सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फर्जी एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज रही है। मेरे पंद्रह बहादुर बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया गया है। मैं खुद इटावा जेल जाकर उनसे मिलूंगा और उनका हौसला बढ़ाऊंगा। मेरे कार्यकर्ता ही मेरी ताकत और परिवार हैं। उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है। भाजपा की नफरती और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ कांग्रेस मजबूती से खड़ी है।”
एसआरएम यूनिवर्सिटी लाठीचार्ज का मुद्दा भी उठाया
अजय राय ने प्रेसवार्ता के दौरान एसआरएम यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी मालिक और प्रदेश के गृह सचिव के बीच रिश्तों की वजह से छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज कराया गया। इसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए और उनके हाथ-पैर टूट गए। अजय राय ने कहा कि वे घायल छात्रों से अस्पताल में जाकर मिलेंगे और उनकी जायज मांगों के समर्थन में आवाज उठाएंगे।
“भाजपा का इकबाल खत्म, कांग्रेस गांव-गांव जाएगी”
अजय राय ने कहा कि मोदी और योगी सरकार अब पूरी तरह जनता का विश्वास खो चुकी है। “यह सरकार वोट चोरी से बनी है। जनता में इनका इकबाल खत्म हो चुका है। अब पुलिसिया डर दिखाकर अपनी हुकूमत बचाने की नाकाम कोशिश की जा रही है। दिया बुझने से पहले जैसे फड़कता है, उसी तरह भाजपा भी अंत के दौर में है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राहुल गांधी के नेतृत्व में गांव-गांव और गली-गली जाकर भाजपा और चुनाव आयोग के गठजोड़ को जनता के सामने बेनकाब करेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित नेता
प्रेसवार्ता में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, जिला प्रवक्ता डॉ. नृपेन्द्र नारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजू राम, अरुण सोनी, सतनाम सिंह, वकील अंसारी, घनश्याम सिंह, सुनील राय, अजय सिंह, चंचल शर्मा, रोहित दूबे, विनीत चौबे, किशन यादव सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।