खुले में मांस-मछली बेचने वालों को प्रशासन ने दी चेतावनी
आकाश पाण्डेय
सैदपुर (गाजीपुर) : खुले में मांस मछली बेचने वालों को शुक्रवार को प्रशासन ने चेतवानी दी है। कल तक दुकान न हटाने पर प्रशासनिक रूप से हटवाने की हिदायत दी है।
नगर के सब्जी मंडी रोड से बाबा ड्रेसेज के दुकान तक जगह जगह खुले में मांस मछली की बिक्री की जाती है। मांस बेचने के बाद अवशेष छोड़ देते हैं, जिन्हें जानवर तितर-बितर करते हैं। इसकी शिकायत मोहल्लेवासियों ने संपूर्ण समाधान दिवस में किया था। साथ ही एसडीएम से मिलकर भी समस्याएं गिनाई थी।
अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव, कस्बा चौकी इंचार्ज सुनील कुशवाहा पुलिस टीम के साथ सब्जी मंडी से लगायत जहां भी मांस मछली उस रास्ते पर बेचे जाते हैं, वहां पहुंचे और हिदायत दी। ईओ ने कहा कि खुले में मांस की बिक्री नहीं होने देंगे।