वाराणसी : चौकी इंचार्ज के कारनामें, वर्दी की इज्ज़त लगा मिटाने!!
वर्दी की आड़ में दरोगा ने स्पेशल क्राइम ब्रांच बनाकर कारोबारी से की 42 लाख की लूट
मो० आरिफ अंसारी
~ चौकी इंचार्ज के कारनामें… वर्दी की इज्ज़त लगा मिटाने!!
~ वर्दी की आड़ में दरोगा ने स्पेशल क्राइम ब्रांच बनाकर कारोबारी से की 42 लाख की लूट
वाराणसी। पुलिस का काम है जनता को अपराध औऱ अपराधियों से बचाना। मगर एक दरोगा ने वर्दी पहनकर उसी वर्दी की आड़ में ऐसा कांड करने लगा जो पेशेवर अपराधी करते हैं। मामला कमिश्नरेट पुलिस के कैंट थाना के एक चौकी है।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों नीचीबाग का सराफा कारोबारी अपने दो कमर्चारियों को 93 लाख रुपए देकर वाराणसी से कोलकाता सोना खरीदने के लिए बस द्वारा भेजा था। मगर कुछ घण्टों बाद चन्दौली के सैय्यदराजा में उनसे 42.50 लाख रुपये छीन लिए गयें। कर्मचारियों ने बताया कि एक व्यक्ति वर्दी में दो व्यक्ति सादे कपड़ों में बस में चढ़े और बस रूकवाकर क्राईम-ब्रांच की स्पेशल टीम बताते हुए कहा कि यह पैसा हवाला का है। और उससे 42.50 लाख रुपये छीनकर बिना नंबर की कार से फरार हो गयें। जब मामले की जांच होने लगी तो जांच टीम को इस दरोगा के मोबाइल की लोकेशन वहां मिली। टीम ने जब गहराई से जांच की तो कहानी परत दर परत खुलती गई। यह दरोगा अपनी प्राइवेट क्राईम टीम बनाकर वारदात को अंजाम दिया है।
मामले में सोमवार को पुलिस कमिश्नर की टीम ने चौकी के बाहर से दरोगा को बुलाया और आवास ले गयी। जहां दरोगा से 40 घण्टे तक पूछताछ हुई। अब उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार यह दरोगा उस घटना के बारे में सैय्यदराजा और रामनगर थाने से अपडेट भी लेता था। बताया जा रहा है दरोगा के मोबाइल से घटना सम्बन्धी कुछ साक्ष्य भी मिले हैं।