वाराणसी: महिला सिपाही व पति संग ऑटो चालक ने की मारपीट, पुलिस ने दुकानदार को पकड़ा…
वाराणसी। कैण्ट थानांतर्गत पांडेयपुर चौराहे के पास मीट शॉप के पास वर्दी पहने महिला सिपाही पर कुछ लोगों ने हाथ छोड़ दिया। जिसका विरोध महिला सिपाही के पति ने किया तो वह उसपर भी हमलावर हो गए।
जानकारी के अनुसार शिवपुर थाने में तैनात महिला सिपाही अपने पति विजय कुमार वकील के साथ पांडेयपुर किसी काम से गए थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर ऑटो चालक ने वर्दी पहनी महिला पुलिसकर्मी पर हाथ छोड़ दिया। जिससे उनमे हाथापाई हो गई, जिससे दुकान पर अफरा तफरी मच गई।
सुचना पर अर्दलीबाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां शराफत कुरैशी नामक एक दुकानदार को पकड़ ले आयी, अर्दली बाजार चौकी प्रभारी का कहना है कि इस दुकानदार के दुकान के पास झगड़ा हुआ है, इसने उसकी मदद नही की इसलिए इसको पूछताछ के लिए लाया गया है।
दुकानदार के परिजनों ने आरोप लगाया कि दुकानदार की इसमे कोई गलती नही है फिर भी पुलिस पकड़ कर ले आयी और चौकी ओर लाकर उसको मारा भी गया है। उनका यह भी कहना है कि महिला सिपाही से कई बात करके कहा गया कि दुकानदार का कोई दोष नही है तो उसको क्यों फंसा रही है, जिस पर महिला सिपाही समेत अन्य पुलिसकर्मियों के कहना है कि यह उस समय महिला सिपाही की मदद क्यों नही किया यह जरूर उस ऑटो वाले को जनता होगा इसलिए उसको छोड़ा नही जाएगा।