Ghazipur: सैदपुर कोतवाली में महिला रिपोर्टिंग चौकी का हुआ जीर्णोधार, कप्तान ओमवीर सिंह ने किया उद्‌घाटन

आकाश पाण्डेय

सैदपुर (गाजीपुर)। शनिवार को सैदपुर कोतवाली में बने उप निरीक्षक का 3 रूम और महिला पुलिस रिपोर्टिंग चौकी और माल खाना का उद्घाटन जिले के कप्तान (पुलिस अधीक्षक) ओमवीर सिंह के द्वारा किया गया। उसके पश्चात रुट मार्च कर कानून व्यवस्था का जायजा भी लिया।

ओमवीर सिंह ने नए भवनों में अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का भी भरोसा देते हुए महिलाओं के लिए रिपोर्टिंग चौकी में एसी लगवाने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नगर के सम्मानित जनता व व्यापारियों के साथ बैठक की एवं स्तहनिय लोगो व पुलिस के तालमेल के बारे में भी बात करते हुए भरोसा जताया कि पुलिस का सहयोग हमेशा नागरिकों को मिलता रहेगा। एसपी ने कोतवाली में कराए गए कार्यों की सराहना की और साथ ही कहा कि इस थाने के मुखिया द्वारा अधीनस्थों के सुविधाओं का ध्यान रखना सराहनीय है। उन्होंने मालखाने में रखरखाव के उत्तम व्यवस्था की तारीफ भी की।

यह भी पढ़ें:- Ghazipur: सैदपुर में गंगा दशहरा के नहान में पक्का घाट पर लगा अवैध पार्किंग स्टैंड, उद्योग व्यापार समिति ने अवैध स्टैंड के नाम पर हो रही वसूली को कराया बन्द https://khabarbharat.live/सैदपुर-में-गंगा-दशहरा-के-न/

इस मौके पर एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र, सीओ शेखर सेंगर, कोतवाल महेंद्र प्रताप सिंह, खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमाशंकर सिंह, ब्लाक प्रमुख हीरा यादव, रविंद्र यादव, अविनाश चंद्र बरनवाल, सभासद कुलदीप निषाद आदि मौजूद रहें ।


खबर यह भी :- Chandahli: DDU GRP व RPF की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान 8 लाख कीमत का 2 चांदी की सिल्ली के साथ एक गिरफ्तार

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button